भोपाल : उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल की अध्य्क्षता में जिला अस्पताल सभागार उमरिया में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक हुई। उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने चिकित्सको की उपलब्धता एवं पैरामेडिकल स्टाफ के स्वीकृत, रिक्त एवं भरे पदों की जानकारी, अनमोल पोर्टल, माडरेट एनिमिया,गर्भवती माताओ के प्रबंधन का प्रतिशत, टीकाकरण, एनआरसी मे बेड की स्थिति, सिकल सेल, राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण कार्यक्रम, आयुष्मान कार्ड आदि की समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिए।
उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने अनमोल पोर्टल की समीक्षा की। बताया गया कि 10 हजार 365 गर्भवती महिलाओ का अनमोल पोर्टल में पंजीयन किया गया है। उन्होने कहा कि हाई रिस्क प्रेगेन्सी के मामले में पहले से ही महिलाओ को जागरूक करना सुनिश्चित किया जाए। उन्होने कहा कि आशा कार्यकर्ता गर्भवती महिलाओ के संपर्क मे रहते हुए उन्हे दवाईया खिलाएं। आशा कार्यकर्ताओ से निरंतर रूप से बात करते हुए उनके मनोबल को बढ़ाया जाए।
इसे भी पढ़ें :-किसानों को केंद्र में रखकर बनेंगी, विभागों की नीतियां और योजनाएं : मुख्यमंत्री डा. यादव
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि टीबी रोग से मुक्त होने वाले मरीजो को टीबी चौपिंयन के रूप में सम्मानित किया जाए । राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण कार्यक्रम मे 1 लाख 48 हज़ार 116 मरीजो की स्क्रीनिंग की जा चुकी है । ठीक होने वाले मरीजो की संख्या 1520 है। निक्षय मित्रों की संख्या 1623 है। 1736 मरीजो को फूड बास्केट उपलब्ध कराया गया है।
2 लाख 49 हज़ार 42 लोगो की सिकल सेल एनीमिया स्क्रीनिंग की जा चुकी है। जिले में 462 केस सिकल सेल के एक्टिव हैं। उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने कहा कि सिकल सेल एवं टीबी मुक्त भारत पर उमरिया जिले को देश में अव्वल लाने का प्रयास किया जाए। साथ ही शादी के पूर्व सिकल सेल कार्ड का मिलान किया जाए।
इसे भी पढ़ें :-मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने भारत रत्न स्व. लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि पर किया नमन
आयुष्मान कार्ड की समीक्षा के दौरान बताया गया कि जिले में 500182 मे से 490486 आयुष्मान कार्ड बनाए गए हैं। इसी तरह 70 प्लस आयु वर्ग में से 13441 आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके है। उन्होंने पेडिंग कार्ड को बनाने में आ रही समस्यााओ को दूर करते हुए कार्ड बनाने के निर्देश दिए।
उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने कहा कि पूर्ण हो चुके विकास कार्यों का लोकार्पण सर्व सुविधा के साथ कराना सुनिश्चित करें और प्रगतिरत कार्यों को समय सीमा में पूरा करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि अस्पताल में निर्माणाधीन 100 बिस्तरीय अस्पताल का निर्माण मार्च तक पूरा करा लिया जाए जिससे शीघ्र स्वास्थ्य सेवा का प्रदाय किया जा सके।
ग्रामीण क्षेत्रो में टेलीमेडिसिन से मरीजों के उपचार के लिये प्रेरित किया जाए। उन्होने कहा कि एनआरसी तक आने वाले बच्चों को भर्ती करने के बाद उनका नियमित रूप से फालोअप लिया जाए जिससे बच्चे के स्वास्थ्य मे सुधार बना रहे। उन्होने संजीवनी क्लीनिक में दवाईयो और डाक्टर्स की उपलब्धता के निर्देश दिए। स्वास्थ्य सुविधाओ का लाभ आम नागरिको को आसानी से उपलब्ध हो, यह सुनिश्चित किया जाए।
विधायक मानपुर सु मीना सिंह, विधायक बांधवगढ शिवनारायण सिंह, कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन, पुलिस अधीक्षक विजय कुमार भागवानी सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।








