spot_img
HomeBreakingउत्सव के दौरान पागल हुआ हाथी...गुस्से में पलट दी कार...दो लोग घायल

उत्सव के दौरान पागल हुआ हाथी…गुस्से में पलट दी कार…दो लोग घायल

केरल : अय्यप्पा मंदिर में उत्सव के दौरान उत्सव के दौरान एक हाथी के पागल होने की जानकरी सामने आई है दरअसल केरल के अय्यप्पा टेम्पल में चल रहे पलियामकावु उत्सव के दौरान एक हाथी बहक गया। उसने करीब 2 घंटे तक उत्पात मचाया। जिसमें दो लोग घायल हो गए। उसने गुस्से में एक गाड़ी भी पलटा दी और अपने ऊपर बैठे महावत को गिराने की कोशिश भी की। गुरुवार को श्रीकृष्णपुरम में पलाकोम्बु में फेस्टिवल चल रहा था। हाथी के बहकने से वहां मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई।

Chhattisgarh: छुई खदान अचानक धंसने से 5 लोगों की मौत, दो ग्रामीणों को सुरक्षित निकाला…

हाथी का नाम कोलक्कदान महादेवन है। उत्सव के दौरान निकाली जा रही परेड के दौरान महादेवन पागल हो गया। सजे-धजे हाथी के ऊपर दो व्यक्ति बैठे थे। पागल हाथी मंदिर के मैदान में जा घुसा।

Gujarat Election: PM मोदी ने कहा- कांग्रेस अपना हित देखे बगैर कोई काम नहीं करती

वहीँ पागल हो चुके महादेवन (हाथी) ने अपने ऊपर बैठे लोगों को खींचकर गिराने की कोशिश की। जिनमें से एक पेड़ की टहनी पकड़कर भाग निकला, जबकि दूसरे कूदकर अपनी जान बचाई। करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद महावत ने हाथी पर काबू पाया। हाथी ने मंदिर के मुख्य पुजारी की वैन को पलट दिया। हालांकि इस दौरान किसी को गंभीर चोट नहीं आई।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img