आस्क इंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी फ़िल्म “दुल्हिन उही जउन पिया मन भाय” 14 जुलाई को होगी रिलीज…

0
225

रायपुर: निर्माता पवन तातेड ने बताया कि बहुत ही खूबसूरत और मनोरंजन फिल्म को रुपहले पर्दे पर आगामी माह 14 जुलाई को प्रदेश के लगभग सभी सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी। इसके पहले पवन तातेड ने हिन्दी और छत्तीसगडी फ़िल्में रिलीज़ कर चुके है पवन तातेड २०१३ से फ़िल्म लाइन से काफ़ी लगाव रहा है वे बड़ी बारिकी से स्क्रिप्ट को पड़ते सुनते है और फ़िल्म निर्माण की बारीकियों को समझ कर फ़िल्म निर्माण करते रहे है इस फिल्म कि खास बात है कि छत्तीसगढ़ के खुबसूरत लोकेशन पर शूट किया है और बड़े ही खूबसूरती से फिल्माया गया है।

छत्तीसगढ़ी परंपरा और रीति-रिवाज संस्कृति को दिखाया गया है। इस फिल्म में बहुत ही शानदार गीत संगीत है जिसे लोग बहुत प्यार दे रहे हैं और खुब रील्स वीडियो बनाएं जा रहें हैं। इस फिल्म एक खास बात है हीरो और हीरोइन मन कुरैशी और सोनाली सहारे कि यह दोनों कि जोड़ी को दर्शक खुब पसंद करते हैं और इनकी एक फिल्म और आई थी जो कि सुपरहिट चली थी। इस फिल्म के अन्य कलाकार कि बात करें तो छत्तीसगढ़ के दिग्गज कलाकारों कि लिस्ट है जो सिनेमा हॉल में उनका गज़ब का परफॉर्मेंस देखने को मिलेगा। यह फिल्म पुरी तरह से पैसा वसूल फिल्म जिसको दर्शको द्वारा काफी पसंद किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here