दूल्हे ने टीके में दिए 11 लाख 51 हजार रुपए लौटाए, एक नारियल और एक रुपए में की शादी.. दुल्हन के पिता की आंखें हुई नाम… छलके आंसू

0
739

आज के दौर में जब दहेज के लिए बहू को प्रताड़ित करने की खबरें लगभग रोजाना की बात हो गई है। ऐसे समय में अगर कोई दूल्हा पीके में मिले 11 लाख 51 हजार रुपए वापस लौटा दे। और सिर्फ एक रुपए और एक नरियल में शादी कर दुल्हन को बिदा करा कर ले जाए..तो इसे आप क्या कहेंगे..! ऐसा ही कुछ कर दिखाया है राजस्थान के पाली जिले में स्थित सांगावास मैं एक दूल्हे ने। उसने टीके में मिली पूरी रकम लौटा कर एक अनोखी मिसाल पेश की है।

इस मामले की चर्चा पूरे क्षेत्र में हो रही है। तंवरों की ढाणी सांगावास से अमर सिंह की बारात हुण्डिल जिला नागौर गई थी। वहां दूल्हे को पीके की रस्म के लिए 11 लाख 51 हजार रुपए भेंट किए गए थे। लेकिन दूल्हे ने राजपूत समाज को संदेश देने के लिए टीके की रकम वापस कर दी। यहां यह बताना लाजमी है कि ऐसा नया उदाहरण पेश करने वाले दूल्हे के परिवार से 3 लोग फौज में हैं। और इनके परिवार को समाज में सामाजिक कार्यों के चलते काफी अच्छा माना जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here