बालोद ब्यूरो चीफ ढालेंद्र कुमार साहू
बालोद। जिला मुख्यालय में नवनिर्मित तांदुला फ्रेंडली पार्क में बुधवार सुबह 5 बजे इनकम टैक्स (आईटी) की टीम ने छापामार कार्रवाई की। वहां सोए कर्मचारियों को उठाकर पार्क के मालिक अजय चौहान के बारे में पूछताछ की। आईटी की टीम चौहान ग्रुप की जांच कर रही है। इस कार्रवाई के कारण बुधवार को यह रिसॉर्ट बंद रहा।
यहां घूमने आए लोगों को इधर-उधर भटकना पड़ा।इस कार्रवाई के कारण इस रिसोर्ट के प्रमुख प्रवेश द्वार पर ताला लगा दिया गया था। पर्यटकों को इस पर्यटन स्थल में घूमने नहीं मिला। उन्हें पर्यटकों को मायूस होकर लौटना पड़ा। सूत्रों की माने तो बुधवार को 100 से अधिक पर्यटक लौट गए।
यह रिसोर्ट एक साल पहले बना है। अभी भी काम चल रहा है। यहां पार्क व चौहान ग्रुप से संबंधित फाइल, दस्तावेज की जांच की जा रही है। अभी तक इस संबंध अधिकारी कुछ नहीं बोल रहे हैं। जांच सुबह 5 बजे से देर शाम तक जारी रही। पार्क के संचालक अजय चौहान से भी पूछताछ की जा रही है।यहां आने वालों को जैसे-जैसे पता चला कि आईटी की कार्रवाई हो रही है तो यह बात धीरे-धीरे फैलती चली गई। वहीं शहर में दिनभर इसी बात की चर्चा रही।