The Kerala Story पर हाईकोर्ट कोर्ट ने इसमें कुछ भी आपत्तिजनक ना होने की बात कहते हुए इसकी रिलीज पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद यह सिनेमा घरों में छा गई. फिल्म कई विवादों में होने के कारण बिना प्रमोशन के ही काफी पॉपुलर हो गई. सुदीप्तो सेन के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म हॉस्टल में रहने वाली चार लड़कियों की कहानी है, जिसमें लव जिहाद और धर्मांतरण जैसे कई विवादित मुद्दे आपको नजर आएंगे एक यही कारण है कि इस फिल्म का लोगों ने विरोध भी किया था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अदा शर्मा की फिल्म ‘The Kerala Story’ ने अपने पहले दिन भारत में लगभग 6.50 करोड़ रुपए की कमाई की है, हालांकि यह अभी फिल्म के अनुमानित आंकड़े हैं
अदा शर्मा की दमदार एक्टिंग
फिल्म The Kerala Story में आपको अदा शर्मा की दमदार एक्टिंग देखने को मिलेगी. उन्होंने इस फिल्म को पूरी मेहनत के साथ निभाया है. 40 करोड़ रुपए के बजट में तैयार फिल्म में सबसे ज्यादा फीस इसकी लीड एक्ट्रेस अदा शर्मा ने चार्ज की है, जो कि एक करोड़ रुपए है. वहीं, अदा के अलावा इसमें तीन और एक्ट्रेस हैं, जिनके नाम योगिता बिहानी, सोनिया बलानी और सिद्धि इदनानी है. रिपोर्ट के अनुसार, इन एक्ट्रेस ने मूवी के लिए बतौर फीस 30-30 लाख रुपए लिए हैं.
कहानी पर एक नजर
The Kerala Story तीन लड़कियों शालिनी, नीमा और गीतांजलि की कहानी कहती है, जो नर्स बनने अपने घर से दूर एक कॉलेज में आई हैं. यहां उसकी मुलाकात आसिफा से होती है जो फंडामेंटलिस्ट है और धीरे-धीरे सामने आता है कि ISIS के लिए लड़कियों को रिक्रूट करने का काम भी करती है. वो अपने साथियों की मदद से तीनों को धर्म बदलने के लिए उकसाने लगती है. तीनों लड़कियों में से शालिनी सबसे पहले आसिफा से प्रभावित होने लगती है. उसे आसिफा के एक दोस्त से मुहोब्बत भी हो जाता है और आगे की कहानी इस तरफ घूमती है कि दोनों धर्म बदलकर शादी करने को तैयार हो जाते हैं.