बालोद जिला में युक्तियुक्त करण के तहत चिन्हांकित अतिशेष शिक्षकों की सूची का किया गया प्रकशन

0
150
बालोद जिला में युक्तियुक्त करण के तहत चिन्हांकित अतिशेष शिक्षकों की सूची का किया गया प्रकशन

बालोद, 01 जून 2025 : बालोद जिले के अंतर्गत युक्तियुक्तकरण के तहत चिन्हांकित अतिशेष सहायक शिक्षक, प्रधानपाठक प्राथमिक शाला, शिक्षक, उच्च वर्ग शिक्षक एवं प्रधानपाठक माध्यमिक शाला के अलावा व्याख्याता नियमित तथा एल.बी. ई एवं टी संवर्ग की सूची का पृथक-पृथक प्रकाशन कर जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिले के सभी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सूचना पटल पर चस्पा कर दी गई है।

प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी डी.पी. कोसरे ने बताया कि बालोद जिला में युक्तियुक्तकरण के तहत 02 जून 2025 को ई एवं टी संवर्ग के समस्त व्याख्याताओं एवं माध्यमिक शालाओं के प्रधान पाठकों तथा ई एवं टी संवर्ग के उच्च वर्ग शिक्षकों का इसी तरह 03 जून 2025 के ई एवं टी संवर्ग प्राथमिक शालाओं के प्रधान पाठकों एवं सहायक शिक्षकों का काउंसलिंग सुबह 10 बजे से जिला पंचायत सभागार बालोद में किया जाएगा।

कोसरे ने बताया कि जिले में युक्तियुक्तकरण के तहत ई संवर्ग के 341 एवं टी संवर्ग के 73 सहायक शिक्षकों को इसी तरह ई संवर्ग के 120 एवं टी संवर्ग के 52 शिक्षकों को तथा ई संवर्ग के 13 तथा टी संवर्ग के 02 प्राथमिक शालाओं के प्रधानपाठकों के अलावा ई संवर्ग के 01, माध्यमिक शालाओं के प्रधानपाठकों को युक्तियुक्तकरण के तहत अतिशेष शिक्षकों के रूप में चिन्हांकित किया गया है।

इसी तरह ई संवर्ग के 72 एवं टी संवर्ग के 21 व्याख्याताओं को भी युक्तियुक्तकरण के तहत चिन्हांकित किया गया है। प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जिले के युक्तियुक्तकरण के चिन्हांकित सभी शिक्षकों को काउंसलिंग हेतु निर्धारित तिथि, समय एवं स्थान पर उपस्थित होने के निर्देश दिए है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here