नई दिल्ली : विमानन कंपनी स्पाइसजेट (SpiceJet) का दिल्ली से महाराष्ट्र के नासिक जा रहा एक विमान गुरुवार सुबह तकनीकी खराबी के कारण बीच रास्ते से लौट आया. नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. स्पाइसजेयट की बी737 विमान SG-8363 ने सुबह 6.54 बजे दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से उड़ान भरी थी.
डीजीसीए के एक अधिकारी ने बताया कि स्पाइसजेट (SpiceJet) के दिल्ली से नासिक जा रहे विमान में गुरुवार को रास्ते में ही ऑटोपायलट संबंधी खराबी आई जिस वजह से विमान बीच रास्ते से लौट आया. दिल्ली हवाई अड्डे पर विमान की नॉर्मल लैंडिंग कराई गई. इसके साथ ही सभी यात्रियों को सुरक्षित विमान से बाहर निकाला गया.
“SpiceJet B737 aircraft VT-SLP, operating flight SG-8363 (Delhi-Nashik) on Thursday was involved in an air turnback due to an autopilot snag,” the official said. https://t.co/nrmtIkPd6C
— ANI (@ANI) September 1, 2022
इससे पहले भी स्पाइसजेट (SpiceJet) के विमानों में खराबी की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं. 19 जून को पटना हवाई अड्डे से उड़ान भरने के तुरंत बाद स्पाइसजेट के दिल्ली जाने वाले विमान के एक इंजन में आग लग गई थी, जिसके कुछ मिनट बाद उसे आपात स्थिति में उतारा गया था. उसमें 185 यात्री सवार थे और पक्षी के टकराने से इंजन में खराबी आ गई थी. 19 जून को ही एक अन्य घटना में जबलपुर जा रही एक उड़ान को केबिन में दबाव की समस्या के कारण दिल्ली लौटना पड़ा था.
दैनिक पंचांग व राशिफल:- गुरुवार 01 सितंबर 2022
डीजीसीए ने स्पाइसजेट (SpiceJet) एयरलाइन को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है. विमानन सुरक्षा नियामक ने 27 जुलाई को आदेश दिया था कि एयरलाइन आठ सप्ताह तक अधिकतम 50 फीसदी उड़ानों का संचालन करेगी.
गौरतलब है कि नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने बुधवार को स्पाइसजेट के दो और बोइंग-737 विमानों का पंजीकरण रद्द कर दिया था. इसके साथ ही अगस्त में किफायती सेवाएं देने वालही एयरलाइन के छह बोइंग-737 विमानों का पंजीकरण रद्द कर दिया गया है. डीजीसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, 31 अगस्त को अपरिवर्तनीय विपंजीकरण और निर्यात अनुरोध प्राधिकरण (आईडीईआरए) के तहत बोइंग 737-800 विमान वीटी-एसपीयू और बोइंग 737-900ईआर विमान वीटी-एसजीक्यू का पंजीकरण रद्द किया गया है.