मंदिर में दर्शन करने आए भक्तों को पुजारियों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा,जानिए क्या है वजह

0
223
मंदिर में दर्शन करने आए भक्तों को पुजारियों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा,जानिए क्या है वजह

हरिद्वार : उत्तराखंड के हरिद्वार जिले से मारपीट का एक वीडियो वायरल हो रहा है। हरिद्वार के दक्षिण काली मंदिर के पुजारियों एवं सहारनपुर से आए भक्तों के बीच हिंसक झड़प हो गई। सोशल मीडिया पर दो गुटों के बीच हुई मारपीट की घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। लाठी-डंडों से लैस लगभग आधा दर्जन मंदिर का स्टाफ कुछ लड़कों एवं उसके परिजनों को दौड़ा-दौड़ा कर पीट रहे हैं।

इसे भी पढ़ें :-वक़्फ़ बोर्ड घोटाला मामला : सुप्रीम कोर्ट ने AAP विधायक अमानतुल्लाह खान को दिया एजेंसी के सामने पेश होने का आदेश

वीडियो में नजर आ रहा है कि हाथ में डंडा लिए मंदिर के पुजारी कुछ लोगों पर बरसा रहे हैं। वह अपनी जान बचाकर मंदिर परिसर से भाग रहे हैं। कहा जा रहा है कि सहारनपुर से एक परिवार मंदिर में दर्शन करने के लिए आया था। मंदिर में पर्ची काटने एवं गाड़ी खड़ी करने को लेकर यात्रियों के परिवार की लड़ाई हो गई। देखते ही देखते बहसबाजी मारपीट में बदल गई। तत्पश्चात, मंदिर के पुजारी और अन्य स्टाफ ने भक्तों को लाठी डंडों से दौड़ा-दौड़ा कर पीटा।

इसे भी पढ़ें :-डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर दिलाई गई मतदान की शपथ

श्यामपुर थाना इंचार्ज नितेश शर्मा ने कहा कि मामला रविवार दोपहर का है। अभी तक लिखित शिकायत नहीं मिली है। झगड़ा किस बात को लेकर हुआ है। इसकी तहकीकात की जा रही है। मंदिर प्रबंधन ने बताया कि लड़कों ने पहले झगड़ा और मारपीट शुरू की थी। मंदिर प्रबंधन की तरफ से पुलिस से शिकायत करने की बात कही गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here