विष्णु के सुशासन में समस्या का हो रहा निराकरण

0
210
विष्णु के सुशासन में समस्या का हो रहा निराकरण

बालोद। बालोद नगर पालिका क्षेत्र में आज से जनसमस्या निवारण पखवाड़ा शिविर का आगाज हो गया। शिविर में नागरिक अपनी समस्याओं को दर्ज करा रहे है और उसका समाधान भी त्वरित दिलाया जा रहा है। नागरिकों में शिविर को लेकर उत्साह है।

शनिवार को पुराना ग्राम पंचायत भवन पाररास में वार्ड क्रमांक 01, 20 का शिविर लगाया गया। इस शिविर में लोग अपनी छोटी-मोटी समस्याओं को लेकर पहुंचे।

गौरतलब हो कि, कई विविध छोटे-छोटे कार्य होते हैं, जिनका निराकरण शीघ्र अपेक्षित होता है। पर्याप्त जलापूर्ति, नालियों व कचरे की सफाई व परिवहन, टूटी-फूटी नालियों की मरम्मत, स्ट्रीट लाइट्स का बंद रहना जैसी समस्याएं भी होती हैं।

विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाली BJP सरकार के वार्डवार जनसमस्या निवारण शिविरों का उद्देश्य इन समस्याओं के निराकरण के साथ ही नागरिकों को जरूरी जन सुविधाएं उपलब्ध कराना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here