रायपुर: पंडरिया विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी भावना बोहरा ने 23639 वोटों से जीत दर्ज की है. विधानसभा चुनाव जीतने के बाद पहली बार भावना बोहरा भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुंची. उन्होंने कहा कि हमारी जनता ने जो 5 साल में भ्रष्टाचार हुआ है उसे बहुत अच्छे तरीके से समझा है. कांग्रेसी सरकार ने सिर्फ लोगों को छलने का काम किया. मेरा काम समाज सेवा था, जिस पर जनता ने भरोसा जताया है.
बता दें कि भावना बोहरा भाजपा से सबसे ज्यादा करोड़पति प्रत्याशी हैं. भावना बोहरा ने कहा, मुझे लगता है कि हर किसी का एक अपना उद्देश्य चुनाव लड़ने का होता है. मेरा उद्देश्य समाजसेवा था. भारतीय जनता पार्टी के घोषणा पत्र में शामिल सभी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना है. मेरी भी खुद की कुछ प्राथमिकताएं थी इसलिए मैंने अपना घोषणा पत्र लॉन्च किया था. 15 साल भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता बनकर काम किया है. हम एक सिपाही हैं