spot_img
Homeबड़ी खबरThe Sabarmati Report: PM मोदी ने देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म...

The Sabarmati Report: PM मोदी ने देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म…

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज संसद के बालयोगी ऑडिटोरियम में फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ देखी। इस दौरान पीएम के साथ गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, जेपी नड्डा समेत कई केंद्रीय मंत्री और सांसद भी मौजूद रहे। वहीं फिल्म के कलाकार भी उनके साथ शामिल हुए।

पीएम मोदी ने ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म देखने के बाद पोस्ट शेयर की हैं।

पीएम मोदी ने X पर लिखा- “‘द साबरमती रिपोर्ट की स्क्रीनिंग में साथी एनडीए सांसदों के साथ शामिल हुआ। मैं फिल्म के निर्माताओं की उनके प्रयास के लिए सराहना करता हूं।”

The Sabarmati Report क्या बोले विक्रांत मैसी?

प्रधानमंत्री व पूरे मंत्रिमंडल के साथ अपनी फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ देखने के बाद अभिनेता विक्रांत मैसी ने कहा- “प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सभी मंत्रियों के साथ फिल्म देखना एक अलग अनुभव था। मैं इसे शब्दों में बयां नहीं कर पाऊंगा क्योंकि अभी एक अलग सी घबराहट या कहे कि खुशी है कि मुझे इन सबके साथ यह फिल्म देखने का मौका मिला। मैं देशवासियों से कहूंगा कि प्लीज सिनेमाघरों में जाए इस फिल्म को देखें और अपना प्यार दें। मेरे लिए ये मेरे करियर का हाईएस्ट प्वाइंट है कि मुझे प्रधानमंत्री के साथ फिल्म देखने का मौका मिला।”

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img