“निःशुल्क कन्यादान” में जुटेगा सारा समाज

0
249

॥ जय झूलेलाल ॥
एक बेटी का पिता होना जहाँ एक ओर समाज के अंदर गर्व करने वाली बात हो गई है, वहीं वर्तमान
कुरीतियोंग के कारण अभिशाप भी होती जा रही है। बेटी की शादी में भव्य आयोजन की होड़, एक दूसरे से
अधिक दहेज देने की होड़ का अनुकरण करते करते मध्यम वर्गीय बेटी का पिता अपनी बेटी की शादी तो धूमधाम
से करता है, उसके बाद वो पूरी जिन्दगी अपनी मेहनत से कमाकर उस शादी का कर्ज चुकाते चुकाते बुढ़ा हो जाता
है। उसके बाद भी इस बात की कोई गारन्टी नहीं होती कि वो नाजों से पली बेटी अपनी ससुराल में खुश होगी ।
समाज की कुछ इन्हीं ज्वलंत समस्याओं और कुरीतियों को ध्यान में रखकर सामाजिक संस्था सेवा ” पथ द्वारा 9 अक्टूबर 2022 “शरद पूर्णिमा” के शुभ अवसर पर एक साथ एक ही मंच से माँ दुर्गा के नौ स्वरूपी 9 कन्यादान का निःशुल्क विवाह सम्पन्न कराया जा रहा है। जिसमें सभी का एक साथ मुकुट बंधन, बारात, लेडीस संगीत, माता स्वरूपी कन्याओ की आरती, फेरे (वेदी) और विशाल मंच
पर संगीतमय रिसेप्शन जैसे मांगलिक कार्यक्रम पूरे विधि विधान से सम्पन्न कराये जायेंगे।
संस्था के प्रमुख सदस्य पहलाज खेमानी और संजय लालवानी ने बताया की संस्था सेवा ७ पथ विगत वर्षो में 2 बार कन्यादान का एतेहासिक कार्यक्रम आयोजित कर चुकी है। पुनः यह निःशुल्क कन्यादान सम्पन्न करा रही है। इससे समाज की दशा और दिशा बदलने में सहायक होगी साथ ही साथ जो माता पिता अपने बच्चों के विवाह के लिए चिंतित है उन्हें भी इन कुरीतियों से निजात मिलेगी।
संस्था की वरिष्ठ महिला सेवादार श्री शकुंतला लखवानी व श्रीमती सुलोचना नारायणी ने बताया कि इस कन्यादान में अपने शहर के अलावा पूरे छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र से वर-वधु आकर विवाह के पवित्र बंधन में बधेंगे और अपनी गृहस्थी शुरू करेंगे। संस्था द्वारा दहेज मुक्त विवाह की एक अनुकरणीय पहल की गई, जिसमें किसी भी बेटी के पिता को कोई आर्थिक बोझ नहीं उठाना पड़ेगा बल्कि विभिन्न समाजसेवियों द्वारा अपनी खुशी से यदि कोई आशीर्वाद रूपी उपहार वर-वधु को देने की इच्छा होगी तो वे खुद अपने हाथों से “रिसेप्शन” में आकर दें सकते है । एक अन्य विशिष्टता का उल्लेख करते हुए.
दिलीप नागपाल, • विनोद मुलचंदानी द्वारा बताया गया कि कन्यादान सेवा का इतना विशाल आयोजन बिना किसी कैश काउंटर व रसीद बुक से पुरा होगा क्योंकि इस आयोजन को पुरी शिद्दत से सम्पन्न करने का जिम्मा समाज के कई सामाजिक संगठनों व पूज्य पंचायतों ने अपने हाथों में लिया है। अपनी स्वेच्छा से किसी न किसी सेवा को पूर्ण करने की जिम्मेदारी ली है। संस्था के सदस्य राजु केशवानी व रवि पंजवानी ने जानकारी दी कि इस कन्यादान के पावन महायज्ञ में पूरे छत्तीसगढ़ की पूज्य पंचायतें, प्रमुख समाजसेवी एंव सिंधु महाराज मंडल व संतजनों का सम्मिलित सहयोग.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here