उदयपुर : राजस्थान के उदयपुर के एक थाने में युवक के सुसाइड का मामला सामने आया है। पुलिस की ओर से दावा किया जा रहा है कि आरोपी जेल में बंद था और वहीं पर जूते ही लेस से फंदा बनाकर लटक गया। इधर, इस पूरे मामले में पुलिस पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।
दरअसल, मामला जिले के परसाद थाना का है। घटना बुधवार दोपहर करीब 3 बजे की बताई जा रही है। मृतक अर्जुन मीणा (28) पर शादीशुदा महिला को भगाने के आरोप में पूछताछ के लिए लाया गया था।
यह भी पढ़ें :-सारंगढ़ बिलाईगढ़: पंचायत विभाग ने जारी की छ.ग. सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण 2023 हेतु मार्गदर्शी निर्देश
वहीं इस मामले में उदयपुर पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने ASI व एक कॉन्स्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया है और थानाधिकारी के रोल की जांच की जा रही है।
पुलिस के अनुसार परसाद थाना क्षेत्र में ढेलाई के होलीदरा निवासी एक व्यक्ति ने मृतक अर्जुन मीणा के खिलाफ उसकी पत्नी को भगा ले जाने की शिकायत दर्ज कराई थी।
शिकायत के बाद पुलिस बुधवार दोपहर अर्जुन मीणा को पकड़ थाने में लाई थी। यहां शिकायतकर्ता और उसकी पत्नी से पूछताछ के बाद युवक झल्लारा निवासी अर्जुन मीणा (28) को बैरक में डाल दिया गया था।
यह भी पढ़ें :-Raipur Auto Expo 2023: वाहनों के विक्रय पर नहीं मिलेगा रोड टैक्स की छूट, अधिसूचना जारी
बताया जा रहा है कि बैरक में डालने के दौरान अर्जुन के जूते पहने हुए थे। जिस बैरक में उसे रखा गया था, वहां दीवार में एक पाइप का टुकड़ा निकला हुआ था। ऐसे में उसने जूते की लेस को पाइप में अटका उसका फंदा बनाया और लटक गया।
इधर, अर्जुन को लटकता देख एएसआई अशोक कुमार ने बैरक खोली और उसे परसाद हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टर्स ने बताया कि उसकी मौत हो चुकी है। इधर, घटना की जानकारी के बाद एसपी सहित जिले के दूसरे अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।
मृतक के शव को परसाद हॉस्पिटल से उदयपुर शहर के सरकारी एमबी हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखा गया है। गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम होगा। इसकी रिपोर्ट से ही पता चलेगा कि आखिर मृतक अर्जुन मीणा की मौत कैसे हुई।
उदयपुर एसपी विकास शर्मा ने बताया कि मामले में न्यायिक जांच करवाई जा रही है। जज एफएसएल टीम के साथ मौका विजिट करेंगे। इसके बाद ही इस घटना की सत्यता तक पहुंच सकते हैं। एसपी ने बताया कि हवालात के बाहर ही जूते थे लेकिन वे बिना लेस के थे, हो सकता है कि मृतक ने जूते से लेस निकाल लिए हों। हवालात में अंदर जूते की लेस लटकती मिली है। हालांकि अब ये न्यायिक जांच का विषय है।








