चंडीगढ़. पंजाब में पटियाला के फैजगढ़ गांव में संपत्ति विवाद में 22 साल के युवक ने मां की कुल्हाड़ी से काट कर हत्या कर डाली. इसके बाद उसने घर के अंदर ही गड्ढा खोद कर शव दफना दिया. पुलिस ने शव बरामद कर युवक को गिरफ्तार कर लिया है. युवक पैसे के लिए अपनी मां पर जमीन बेचने का दबाव बना रहा था.
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक 54 वर्षीय किरणा दो दिन से लापता थीं. शिकायत के आधार पर पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. इसके बाद उसका शव दो दिन बाद घर के कमरे में ही दफन किया हुआ मिला. पुलिस ने इस मामले में मृतक महिला के बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. बेटे ने कथित तौर पर कबूल किया है कि उसने अपनी मां की हत्या कर दी. क्योंकि वह अपनी जमीन बेचने और उसे पैसे देने के लिए इनकार कर रही थी.
पुलिस ने कहा कि साबिर अली (22) ने अपनी मां किरणा की हत्या करने के लिए कुल्हाड़ी का इस्तेमाल किया. दो दिन पहले उसका अपनी मां के साथ उसका झगड़ा हुआ था. क्योंकि वह चाहता था कि उसकी मां अपनी कुल छह एकड़ जमीन में से दो एकड़ जमीन बेच दे. जब उसने इसे बेचने से इनकार किया तो साबिर भड़क गया और उस पर हमला कर दिया. उसने कुल्हाड़ी उठाई और अपनी मां पर बार-बार वार किया. फिर उसने घर के एक कमरे में गड्ढा खोदा और उसके शव को दफना दिया.