झगड़ा सुलझाने गए युवक को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया, हालत नाजुक

0
228
मुंबई : वीडियो कॉल के दौरान प्रेमिका से झगड़ा करते युवक ने खुद को लगाई आग

दुमका. झारखंड के दुमका के बाद श्री बंशीधर नगर में भी पेट्रोल छिड़क कर युवक को जिंदा जलाने का प्रयास किया गया है. इसका आरोप एक समुदाय विशेष के युवक पर लगा है. घटना नगर उंटारी थाना क्षेत्र के चिट्विश्राम गांव की है, जहां युवक पर पेट्रोल झोंककर आग लगा दिया गया. इस घटना में युवक बुरी तरह से झुलस गया है. युवक का सिर और चेहरा काफी जल गया है. उसे इलाज के लिए आनन-फानन में अनुमंडलीय अस्पताल मे भर्ती कराया गया है.

घटना की सूचना मिलने पर थाना प्राभारी योगेंद्र कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन की. उन्होंने जख्मी युवक को अस्पताल पहुंचाया. पीड़ित दीपक सोनी की उम्र 37 वर्ष है. घटना के बारे में बताया जाता है कि चितविश्राम गांव में दो युवक कसमुद्दीन और एक अन्य युवक आपस में लड़ाई कर रहे था. इसी में दीपक सोनी बीच-बचाव करने गया था इसी दौरान कसमुद्दीन ने उसके ऊपर बोतल में ज्वलनशील पदार्थ (पेट्रोल) फेंककर आग लगा दी.

मुखिया पति कमलेश ने कहा कि भीड़ देखकर रुके तो लोगों ने बताया कि कसमुद्दीन ने ही पेट्रोल डाल कर आग लगा दिया है. घायल दीपक ने बताया कि दो लोग लड़ रहे थे हम सिर्फ पूछे कि क्यों लड़ रहे हो इसी में कसमुद्दीन ने कहा कि तुम कौन होते हो पूछने वाले, इसी में आग लगा दिया. पुलिस इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि दो युवकों के लड़ने का मामला आया है, जिसमें पेट्रोल डालकर आग लगाने की सूचना है. हम मामले की जांच कर रहे है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here