GPM में चोरों ने सब इंसपेक्टर के सरकारी आवास से बाइक की चोरी, एक महीने बाद मामला दर्ज

0
212
GPM में चोरों ने सब इंसपेक्टर के सरकारी आवास से बाइक की चोरी, एक महीने बाद मामला दर्ज

संवाददाता : सुमित जालान

गौरेला पेंड्रा मरवाही : जिले में चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि चोरों ने सब इंसपेक्टर के सरकारी आवास से बाईक उड़ा ले गए और हद तो तब हो गई जब चोरी की शिकायत दर्ज करने में सब इंसपेक्टर को एक माह से ज्यादा का समय लग गया। अब एक महीने बाद एसआई की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

पूरा मामला मरवाही थाना क्षेत्र का है। जहां सब इंस्पेक्टर रोहित खूंटे ने मरवाही थाने में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें उन्होंने बताया है कि वे मरवाही के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में परिवार सहित रहते हैं, एक माह पहले दिनांक 8 अप्रैल को वो नाइट शिफ्ट में ड्यूटी गए थे। इस दौरान उनकी मोटर साइकिल घर के आंगन में खड़ी थी।

ड्यूटी के बाद जब सुबह पांच बजे वो वापस आए तो उनकी बाइक घर पर नहीं थी। एसआई ने पहले तो अपने स्तर पर मोटर साइकिल चोरी करने वालों की पतासाजी की लेकिन जब वो नहीं मिले तो थाने में एक माह बाद शिकायत दर्ज कराई है।

यह भी पढ़ें :-भारत माता महिला स्व सहायता समूह ने बेचे अब तक 7 लाख 81 हजार रुपये से अधिक के वर्मी कंपोस्ट

मरवाही पुलिस ने पीड़ित रोहित खूंटे की लिखित शिकायत पर अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध दर्ज करते हुए चोर की पतासाजी में जुट गई है। इस मामले में बेखौफ चोरों की कारिस्तानी ने पुलिस के डर की पोल खोल दी है,

क्योंकि चोरों ने कहीं ना कहीं जान बूझकर एसआई की बाइक चोरी करके उन्हें चैलेंज दिया है। लेकिन अब शहर में ये बात चारों तरफ फैल गई है कि जब पुलिस खुद के सामानों की सुरक्षा चोरों से नहीं कर पा रही है तो आम जनता का क्या हाल होता होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here