spot_img
HomeऑटोमोबाइलToyota Grand Highlander: बेहद शानदार फीचर्स से लैस है ये 8 सीटर...

Toyota Grand Highlander: बेहद शानदार फीचर्स से लैस है ये 8 सीटर कार, बाजार में इसकी काफी डिमांड…

नई दिल्ली: अमेरिकी बाजार में फुलसाइज एसयूवी की काफी डिमांड है. इस डिमांड को पूरा करने के लिए टोयोटा की ग्रैंड हाइलैंडर एक बढ़िया ऑप्शन है. कंपनी की यह कार बेहद शानदार फीचर्स से लैस है. यह पहले से ही यूरोप में सेल किए जा रहे हाइलैंडर का लॉन्गर वर्जन है, जो शिकागो ऑटो शो में डेब्यू कर चुका है. टोयोटा ग्रैंड हाईलैंडर की कुल लंबाई 5.11 मीटर, 14 सेंटीमीटर की बढ़ोतरी के साथ आती है, जबकि चौड़ाई 6 सेंटीमीटर बढ़ जाती है.

यह कार तीन पावरट्रेन 265-hp 2.4 टर्बो-पेट्रोल 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन (दो- या चार-पहिया ड्राइव) के साथ, 243-hp 2.5 कंप्लीट हाइब्रिड CVT ट्रांसमिशन (दो- या चार-पहिया ड्राइव) के साथ, और नया 362-hp, छह-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 542 एनएम 2.4 हाइब्रिड मैक्स के साथ खरीदी जा सकती है.

मिलेगा नया इंटीरियर
इंटीरियर पूरी तरह से नया है, लेटेस्ट स्टाइलिंग के साथ और लेटेस्ट टोयोटा मॉडल की सभी खूबियां, जैसे डिजिटल इंस्ट्रूमेंटेशन और डैशबोर्ड के केंद्र में 12.3 इंच की बड़ी टच स्क्रीन जैसे फीचर्स मिलते हैं.

3 ट्रिम लेवल
टोयोटा ग्रैंड हाइलैंडर को संयुक्त राज्य अमेरिका में तीन ट्रिम लेवल (एक्सएलई, लिमिटेड, प्लेटिनम) में पेश किया जाता है, जबकि वर्तमान में इस बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है कि यह यूरोप में भी आएगी या नहीं.

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img