spot_img
Homeबड़ी खबरअब भगत सिंह के नाम से जाना जायेगा ये अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा...

अब भगत सिंह के नाम से जाना जायेगा ये अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा…

चंडीगढ़: स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह की जयंती पर बुधवार को चंडीगढ़ स्थित अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का नाम बदलकर ‘शहीद भगत ंिसह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा’ कर दिया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ दिन पहले इसकी घोषणा की थी।

कार्यक्रम में मुख्य अतिधि के तौर पर मौजूद रहीं केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि उन्हें इस आयोजन में आकर गर्व की अनुभूति हुई। सीतारमण ने हवाई अड्डे का नामकरण भगत ंिसह के नाम पर करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया।

वित्त मंत्री ने कहा, ‘‘इन छोटे-छोटे संकेतों के माध्यम से हम स्वतंत्रता संग्राम में शहीद भगत ंिसह जैसे युवाओं और युवतियों द्वारा दिया गया बलिदान याद रख सकेंगे।’’

इस अवसर पर पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित, हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, केंद्रीय मंत्री जनरल वी के ंिसह, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज और चंडीगढ़ की सांसद किरण खेर मौजूद रहीं। मान ने भी हवाई अड्डे का नाम बदलने के लिए मोदी को धन्यवाद दिया।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img