1 जुलाई से तीन नए क्रिमिनल लॉ होंगे लागू, नोटिफिकेशन जारी

0
207
1 जुलाई से तीन नए क्रिमिनल लॉ होंगे लागू, नोटिफिकेशन जारी

नई दिल्ली : तीन नये आपराधिक कानून एक जुलाई 2024 से प्रभावी हो जाएंगे. इसे लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है. जिसमें कहा गया कि भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, भारतीय न्याय संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम 1 जुलाई 2024 से लागू होंगे.

इसे भी पढ़ें :-BIG NEWS: राज्य के चार जिलों में मणिपुरी को सहायक आधिकारिक भाषा के रूप में मान्यता देने की मंजूरी दी

तीनों कानूनों को पिछले साल 21 दिसंबर को संसद की मंजूरी मिल गई थी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 25 दिसंबर को अपनी सहमति दे दी थी. ये कानून क्रमशः औपनिवेशिक युग के भारतीय दंड संहिता, आपराधिक प्रक्रिया संहिता और 1872 के भारतीय साक्ष्य अधिनियम की जगह लेंगे. तीनों कानूनों का उद्देश्य इसे पूरी तरह से बदलना है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here