Crime News: इंस्टाग्राम पोस्ट को लेकर झगड़े के बाद तीन लोगों को चाकू मारा गया

0
233

नयी दिल्ली: उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के जहांगीरपुरी में सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी पोस्ट करने को लेकर दो गुटों के बीच हुए झगड़े में तीन लोगों पर चाकू से हमला कर दिया गया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। इस मामले में आठ लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिनमें ज्यादातर नाबालिग हैं।

पुलिस के मुताबिक मंगलवार को उन्हें इस घटना की जानकारी मिली। उत्तर-पश्चिमी दिल्ली की पुलिस उपायुक्त उषा रंगनानी ने कहा, ‘‘ हम मौके पर पहुंचे और पाया कि तीन लोगों को चाकुओं से किए गए हमले के कारण चोटें आई हैं। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। ’’

पुलिस उपायुक्त के मुताबिक पूछताछ के दौरान यह पाया गया कि इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ अपमानजनक सामग्री पोस्ट करने को लेकर नाबालिग लड़कों के दो समूहों के बीच बहस हुई, जो बाद में ंिहसक हो गयी। इस घटना के सिलसिले में जहांगीरपुरी पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 307 और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस उपायुक्त ने कहा कि इस घटना के सिलसिले में आठ लड़कों को पकड़ा गया है और जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि घटना में कोई सांप्रदायिक कोण नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here