नई दिल्ली : पश्चिम बंगाल के मंत्री और तृणमूल कांग्रेस नेता बाबुल सुप्रियो को सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्हें रविवार रात से ही चेस्ट पेन हो रहा था। कोलकाता के वुडलैंड मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल ने कहा कि बाबुल सुप्रियो के ECG में बहुत हल्का चेंज देखने को मिला है, जबकि इकोकार्डियोग्राफी नॉर्मल लिमिट में रहा।
यह भी पढ़े :-कोण्डागांव: नगर पालिका परिषद के स्विमिंग पुल में 17 फरवरी से शुरू होगा स्विमिंग ट्रायल
इसके बाद उनकी एंजियोग्राफी की गई, जिसमें माइनर कोरोनरी आर्टरी डिजीज सामने आई। डॉक्टरों का कहना है कि उनके इलाज में ऑपरेशन की जरूरत नहीं पड़ेगी, वे दवाओं से ठीक हो जाएंगे। उन्हें आज ही डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।