spot_img
HomeBreakingप्रदेश को खुशहाल बनाना है तो बुलडोजर भी चलाना होगा, तुष्टिकरण की...

प्रदेश को खुशहाल बनाना है तो बुलडोजर भी चलाना होगा, तुष्टिकरण की राजनीति भी बंद करनी होगी – बृजमोहन

रायपुर 22/04/2023/ छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ भाजपा नेता एवं विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने प्रदेश के कृषि मंत्री रविंद्र चौबे के, बयान कि “बुलडोजर वाले अब नही चलेंगे” पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अगर प्रदेश में और देश में खुशहाली लाना है तो हमको बुलडोजर भी चलाना पड़ेगा और तुष्टिकरण की राजनीति भी बंद करनी पड़ेगी।

छत्तीसगढ़ जो बदहाली के दौर से गुजर रहा है उसके पीछे कांग्रेस की यही नीति है जिसका परिणाम पूरा प्रदेश भुगत रहा है।

बृजमोहन ने कहा कि छत्तीसगढ़ आबादी के दृष्टिकोण से देश का 22वे नंबर का राज्य है। परंतु अपराध में यह टॉप 10पर है। छत्तीसगढ़ आज ऐसा राज्य बन गया है जहां हर तरह के अपराधी, असामाजिक कृत्य हो रहे हैं। गली-गली में शराब बिक रही है, सड़कों पर रोजाना चाकूबाजी हो रही रहे हैं, रेत माफिया, जमीन माफिया, कोल माफिया,ड्रग माफिया सरकार के संरक्षण में फल फूल रहे हैं।

हमारी भाजपा सरकार आने पर निश्चित रूप से हम ऐसे अवैध काम करने वालों की अवैध संपत्ति पर बुलडोजर चलाएंगे।

उन्होंने कहा कि यहां पर लगभग 10 हजार पुलिस के पद रिक्त है। जिसके चलते विभिन्न अपराध के मामलों में जांच तो प्रभावित हो ही रहा है, कानून व्यवस्था भी बदतर हो रही है।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img