लखनऊ : उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव का आज 52वां जन्मदिन है. इस मौके पर पूरे देश में विशेषकर उत्तर प्रदेश में उनके समर्थकों, समाजवादी कार्यकर्ताओं और राजनीतिक दिग्गज उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दे रहे हैं. उत्तर प्रदेश के सीएम और डिप्टी सीएम ने भी अखिलेश को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं.
जन्मदिन के मौके पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा प्रमुख को बधाई दी है. अखिलेश को बधाई देते हुए सीएम योगी ने एक्स पर लिखा, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई!.
इसे भी पढ़ें :-गौरेला पेंड्रा मरवाही : प्लेसमेंट कैम्प में 34 आवेदकों का प्रारंभिक रूप से और 25 आवेदकों का अंतिम रूप से चयन
सीएम की शुभकामनाओं का अखिलेश ने आभार जताया है. उन्होंने सीएम की पोस्ट का जवाब देते हुए लिखा, ‘आपकी शुभकामनाओं के लिए हार्दिक धन्यवाद.’
सीएम के अलावा यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी अखिलेश को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. उन्हें एक्स पर लिखा, सपा प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!
उन्होंने आगे लिखा, भगवान प्रभु श्रीराम, भगवान श्रीकृष्ण और देवों के देव महादेव की कृपा से आपका स्वास्थ्य उत्तम और आप दीर्घायु हों.