यातायात विभाग का शहर में अतिक्रमण हटाने अभियान एवं नो पार्किंग में खड़े वाहनों पर कार्यवाही

0
221
यातायात विभाग का शहर में अतिक्रमण हटाने अभियान एवं नो पार्किंग में खड़े वाहनों पर कार्यवाही

रायपुर : आज दिनांक 10.05.2024 को पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन एवं अति0 पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में यातायात प्रभारी रक्षित निरीक्षक लोकेश कुमार कसेर, निरी. अजय खेस, नवरतन कश्यप, सउनि येनलाल चन्द्राकर, कुंजलाल साहू एवं यातायात टीम द्वारा शहर के बाजार क्षेत्र गुड़ाखू लाईन, जूनी हटरी, सिनेमा लाईन, महावीर चौक से मानव मंदिर रोड,

गुरूनानक चौक से मानव मंदिर रोड में अतिक्रमण कर सामान लगाकर व्यवसाय करने वाले दुकानदारों को समझाईश देकर हटाया गया साथ ही भविष्य में रोड के बाहर सामान नही लगाने हिदायत दिया गया। साथ ही नो पार्किंग में खड़े वाहनों पर कार्यवाही किया गया।

राजनांदगांव के सभी व्यवसायी से अपील है कि सामान रोड पर बाहर न निकाले एवं दुकानों में आने वाले ग्राहकों के लिये पार्किंग की व्यवस्था करें। जिससे शहर के भीतर होने वाले जाम से छुटकारा पाया जा सके। यातायात व्यवस्था बनाये रखने यातायात विभाग एवं आम जनता का सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here