दर्दनाक हादसा : अस्पताल की लिफ्ट गिरी, डिलीवरी के बाद वार्ड में शिफ्ट हो रही महिला की मौत

0
127
दर्दनाक हादसा : अस्पताल की लिफ्ट गिरी, डिलीवरी के बाद वार्ड में शिफ्ट हो रही महिला की मौत

मेरठ : उत्तर प्रदेश के मेरठ में शुक्रवार (6 दिसंबर) को एक प्राइवेट अस्पताल की लिफ्ट में एक महिला मरीज की मौत हो गई. इस हादसे में अस्पताल के 2 स्टाफ समेत तीन लोग घायल हो गए. जानकारी के मुताबिक डिलीवरी के बाद महिला मरीज को वॉर्ड में शिफ्ट करने के लिए लेकर जाया जा रहा था. हादसे के बाद मृतक महिला के परिजनों ने अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया और तोड़फोड़ की. मृतक महिला के परिजनों का आरोप है कि हादसे के बाद अस्पताल का स्टाफ वहां से गायब हो गया.

इसे भी पढ़ें :-दैनिक पंचांग व राशिफल:- शनिवार 07 दिसम्बर 2024

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक ये मामला मेरठ के लोहिया नगर थाना क्षेत्र के कैपिटल अस्पताल का है. गुरुवार (5 दिसंबर) को करिश्मा नाम की एक महिला को डिलीवरी के लिए यहां भर्ती कराया गया था. जिसके बाद शाम को डिलीवरी के बाद महिला को आईसीयू से वार्ड में शिफ्ट किया जा रहा था. इस दौरान जब महिला को लिफ्ट से ग्राउंड फ्लोर पर ले जाया जा रहा था तभी अचानक लिफ्ट टूटकर नीचे जाकर गिरी. इसके बाद महिला अस्पताल स्टॉफ समेत 3 लोगों के साथ लिफ्ट में फंस गई. जिसके बाद महिला की हालत खराब हो गई.

इसे भी पढ़ें :-BIG NEWS: पटना पुलिस ने खान सर के स्टेटस को लेकर पूरी जानकारी दी…

हादसे को लेकर महिला के परिजनों ने आरोप लगाया कि हादसे की जानकारी मिलते ही अस्पताल का स्टॉफ वहां से फरार हो गया. वहीं हमने करीब 45 मिनट की मशक्कत के बाद जैसे-तैसे लिफ्ट को तोड़कर सभी को बाहर निकाला. जिसके बाद सबको अस्पताल में भर्ती कराया गया.

इस हादसे की सूचना परिवारजनों ने पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर घायलों को दूसरे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां करिश्मा को डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया गया, वहीं तीन लोग घायल हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here