दिल्ली में दर्दनाक हादसा : निर्माणाधीन घर की दीवार गिरीने से दो बच्चों की दर्दनाक मौत

0
182
दिल्ली में दर्दनाक हादसा : निर्माणाधीन घर की दीवार गिरीने से दो बच्चों की दर्दनाक मौत

नई दिल्ली : दिल्ली से एक दर्दनाक हादसे की जानकारी सामने आ रही है दरअसल, दिल्ली के जैतपुर इलाके में एक निर्माणाधीन इमारत की दीवार गिर गई. दीवार गिरने से दो बच्चे इसकी चपेट में आ गए. दोनों बच्चों की मौके पर ही मौत ही गई. इस हादसे में बच्चा गंभीर रूप से घायल है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घायल बच्चे की हालत नाजुक बताई जा रही है.

इसे भी पढ़ें :-रश्मिका मंदाना Deepfake मामला : दिल्ली पुलिस को जांच में सहयोग नहीं कर रहा Meta

बताया जा रहा है कि दिल्ली के जैतपुर इलाके में एक घर का निर्माण चल रहा था. इसी दौरान ये हादसा हुआ. एक दीवार भरभरा कर गिर गई. दो तीन बच्चे वहीं खेल रहे थे. जो दीवार में दब गए. इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, इनमें से दो की मौत हो गई. एक की हालत गंभीर है. जिसका इलाज चल रहा है.

इसे भी पढ़ें :-Qatar ने 8 भारतीय नौसेना कर्मियों को मौत की सजा के खिलाफ भारत की अपील स्वीकार की

दिल्ली में निर्माण और डिमोलिशन पर पूरी तरीके से रोक लगा हुआ है, इसके बावजूद भी निर्माण कार्य चल रहा था. प्रदूषण के चलते दिल्ली में किसी भी तरह के निर्माण कार्य पर रोक लगी हुई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here