दुखद : साउथ के दिग्गज एक्टर चलपति राव का हुआ निधन

0
200
दुखद : साउथ के दिग्गज एक्टर चलपति राव का हुआ निधन

नई दिल्ली : साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता चलपति राव अब हमारे बीच नहीं रहे, बीते शनिवार रात उनका 78 वर्ष की आयु में निधन हो गया. एक्टर चलपति के परिवार ने रविवार सुबह उनके निधन की जानकारी दी, सोशल मीडिया पर एक्टर के चाहने वाले उन्हें भावुक श्रद्धांजलि दे रहे हैं. चलपति राव ने 600 से अधिक फिल्मों में अलग-अलग किरदार निभाया था. उनके बेटे रवि बाबू भी टॉलीवुड में एक अभिनेता, निर्देशक और निर्माता हैं.

प्रभु यीशु के संदेशों में भाईचारा है, प्रेम है जिससे दुनिया में फैले हिंसा, घृणा, ईर्ष्या और दुख को पराजित किया जा सकता है : CM बघेल

चलपति राव के परिवार से मिलने के बाद फिल्म निर्माता डी सुरेश ने कहा, ‘यह बहुत दुख की बात है कि हमारे बहुत से लोग दूर जा रहे हैं.’ आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक तेलुगु अभिनेता तम्मारेड्डी चलपति राव का हृदय गति रुकने की वजह से निधन हो गया. बंजारा हिल्स, एमएलए कॉलोनी स्थित अपने बेटे रवि बाबू के आवास पर तड़के उन्हें दिल का दौरा पड़ा. अपनी कॉमिक और खलनायक भूमिकाओं के लिए जाने जाने वाले, उन्होंने पांच दशक से अधिक के करियर में शीर्ष सितारों की तीन पीढ़ियों के साथ अभिनय किया.

चलपति राव के परिवार में दो बेटियां और एक बेटा है. रवि बाबू एक अभिनेता और फिल्म निर्माता हैं. चलपति राव का निधन तीन दिनों में टॉलीवुड के लिए दूसरी बड़ी क्षति है. दिग्गज अभिनेता कैकला सत्यनारायण का 23 दिसंबर को निधन हो गया था और इससे पहले कि फिल्म उद्योग सदमे से उबर पाता, चलपति राव की मौत की खबर ने सबको उदास कर दिया. चलपति राव के परिवार ने कहा कि अमेरिका से उनकी बेटी के आने के बाद 28 दिसंबर को अंतिम संस्कार किया जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here