लोहरदगा : बगड़ू थाना क्षेत्र के पतरातू मिरदाहा टोली में घर के समीप बने शौचालय के गड्ढे में गिरने से चार वर्षीय बच्चे बेलाल की मौत हो गई. बताया गया कि बेलाल शुक्रवार दोपहर से लापता था. परिजनों द्वारा काफी खोजबीन के बाद देर शाम को उसके साथ घर के पास के शौचालय के गड्ढे में बच्चे को गिरा देखा.
23वीं वार्षिक आमसभा : अपेक्स बैंक को 31.81 करोड़ का लाभार्जन
जिसके बाद गड्ढे से निकाल कर आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल, लोहरदगा ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. ग्रामीणों ने बताया कि शौचालय निर्माण के बाद शौचालय का गड्ढा खोदकर काफी दिनों से घरवाले छोड़ दिए थे जिसमें पानी भरा हुआ था. खेलने के क्रम में बच्चा गड्ढा में गिर गया. इधर, बच्चे की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.