Yamuna Expressway पर दर्दनाक हादसा : 20 फीट नीचे गिरी BMW, ड्राईवर के शव के हुए टुकड़े

0
332
Yamuna Expressway पर दर्दनाक हादसा : 20 फीट नीचे गिरी BMW, ड्राईवर के शव के हुए टुकड़े

लखनऊ : ग्रेटर नोएडा के यमुना एक्सप्रेस-वे पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ है वहीँ इस हादसे में बार एक युवक की जान चली गई. घटना आज सुबह की है. यमुना एक्सप्रेस वे पर फर्राटे भर रही बीएमडब्ल्यू कार अचानक से अनियंत्रित हो गई और लड़खड़ाते हुए 20 फीट नीच खाई में जाकर गिरी. हादसा इतना भयकंर था कि कार के साथ साथ ड्राईवर के भी परखच्चे उड़ गए. जबकि एक शख्स बुरी तरह से घायल हो गय़ा है जिसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है. उसका इलाज कैलाश अस्पताल में चल रहा है.

यह भी पढ़ें :-Chhattisgarh: चेक पोस्ट का निरीक्षण करने जब SP पहुंचे, नशे में धुत मिला प्रभारी…

वहीँ दुर्घटनाग्रस्त कार में कई हिस्सों में मृतक के शरीर के अंग फंसे हुए दिखाई दे रहे हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक हरियाणा का रहने वाला बताया जा रहा है. फिलहाल मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात है. मामला ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाना इलाके का है. यह इलाका गलगोटिया यूनिवर्सिटी के पास का है. यूनिवर्सिटी होने के चलते अक्सर यहां छात्रों को हाई-फाई बाइक कारों के जरिए हवा में बाते करते देखा गया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, आज (शनिवार) सुबह करीब 8 बजकर 30 मिनट पर हरियाणा निवासी भरत अपने दोस्त गौरव के साथ BMW स्पोर्ट्स कार से निकला था. आगरा की ओर यमुना एक्सप्रेस-वे पर कार जबरदस्त स्पीड में थी. कार अभी गलगोटिया यूनिवर्सिटी ही पहुंची थी कि अचानक से कार अनियंत्रित होने लगी और अगले कुछ पलों में एक्सप्रेस-वे से 20 फीट नीचे जा गिरी. जोरदार धमाके के कारण लोगों को हादसे की जानकारी मिली और लोग भागकर घायलों की मदद के लिए पहुंचे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here