सड़क हादसे में 1 लड़की सहित 4 लड़कों की दर्दनाक मौत, दो लोग गंभीर रूप से जख्मी

0
285
Road Accident : बस की चपेट में आई स्कूली छात्रा की दर्दनाक मौत,आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

गुरुग्राम: दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम में रफ्तार के कहर के चलते एक लड़की और 4 लड़कों की मौत हो गई. हादसे में दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. इनोवा गाड़ी पर तेज रफ्तार ट्रक पलटने से यह भयानक हादसा हुआ.

गुरुग्राम के बिलासपुर थाना इलाके का यह मामला है. देर रात तकरीबन 1 बजकर 40 मिनिट पर पुलिस को सूचना मिली कि एक ट्रक सड़क पर जा रही इनोवा गाड़ी पर पलट गया है. मौके पर जाकर देखा गया कि गाड़ी बुरी तरह से ट्रक से दबी हुई थी. पुलिस ने आनन फानन में हरसंभव कोशिश करके कार में फंसे लोगों को निकाला, लेकिन तब तक उसमें सवार एक लड़की और 4 लड़कों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी. जबकि हादसे में दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे, जिन्हें नजदीकी प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here