Chhattisgarh: सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की हुई दर्दनाक मौत, अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर..

0
258

गौरेला पेंड्रा मरवाही: जिले के गौरेला थाना इलाके में सड़क दुर्घटना में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई है। मृतक बाइक से बिलासपुर जा रहा था। इस दौरान रास्ते में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस जांच में जुट गई है।

जानकारी के मुताबिक, पेंड्रा निवासी 25 वर्षीय निलेश कुमार पाल बाइक से बिलासपुर की ओर जा रहा था। तभी बंजारी मंदिर के पास कारीआम घाट मे किसी वाहन ने निलेश को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज़ थी कि नीलेश की मौके पर मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना गौरेला पुलिस को दी। इधर हादसे के तुरंत बाद आरोपी वाहन चालक भागने में कामयाब रहा। युवक नीलेश कुमार पाल पेंड्रा के कॉन्ट्रेक्टर राम पाल का पुत्र था वह RSR RUNGTA कॉलेज में पढ़ाई करता था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here