Twin Tower Demolition : सेक्टर-93ए में सुपरटेक की एमराल्ड कोर्ट परियोजना में गड़बड़ी की पटकथा बिल्डर और प्राधिकरण के बड़े ओहदों पर बैठे कुछ अधिकारियों ने मिलकर लिखी। 23 नवंबर 2004 को जमीन आवंटन के बाद इसकी पैमाइश में लापरवाही बरती गई।
मुख्यमंत्री बघेल ने भिलाई में सेफ ड्रिंकिंग वॉटर क्लीनिक का लोकार्पण किया
शुरुआत में इस जमीन पर 9 मंजिल के 14 टावर बनाने की मंजूरी दी गई थी। इसके बाद बिल्डर-प्राधिकरण के भ्रष्ट गठजोड़ की बदौलत नक्शे में बदलाव और फ्लोर एरिया रेश्यो (एफएआर) के नाम पर अवैध निर्माण की नींव को मजबूत किया जाता रहा।