ठाणे के अस्पताल में 24 घंटे में 18 मरीज की मौत के मामले में दो डॉक्टर सस्पेंड

0
180
ठाणे के अस्पताल में 24 घंटे में 18 मरीज की मौत के मामले में दो डॉक्टर सस्पेंड

ठाणे : महाराष्ट्र के ठाणे के छत्रपति शिवाजी महाराज अस्पताल में महज 24 घंटे के भीतर एक के बाद एक 18 मरीजों की मौत ने शासन और प्रशासन की नींद उड़ा दी थी। इस घटना के चार महीने से अधिक समय बाद अब शहर के नागरिक प्रशासन ने काम में लापरवाही बरतने के आरोप में दो डॉक्टरों को निलंबित कर दिया है। साथ ही कुछ डॉक्टरों को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है।

इसे भी पढ़ें :-CM साय के मुख्य आतिथ्य में राज्य स्तरीय आयोजन अभनपुर ब्लॉक के ग्राम बेन्द्री में

बता दें, ठाणे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का गृह क्षेत्र है और यहां पर चार महीने पहले 12 तथा 13 अगस्त को नगर निगम की ओर से संचालित अस्पताल में बड़ी संख्या में मरीजों की मौत पर विपक्ष ने कुप्रबंधन का आरोप लगाते हुए शिंदे सरकार पर जमकर निशाना साधा था।

ठाणे नगर निगम (टीएमसी) के एक प्रवक्ता के अनुसार, एक दिन में हुई इन मौतों के सिलसिले में एक असिस्टेंट डॉक्टर और एक एसोसिएट डॉक्टर को निलंबित किया गया है। इन पर काम में लापरवाही बरतने का आरोप लगा है।

इसे भी पढ़ें :-साहू समाज समय के अनुरूप कदम से कदम मिलाकर बढ़ रहा आगे : डिप्टी CM साव

गौरतलब है, अगस्त में 24 घंटे में 18 मरीजों की मौतों पर सियासी घमासान के बीच सीएम एकनाथ शिंदे ने मामले की जांच के लिए एक उच्च स्तरीय समिति के गठन का आदेश दिया था। एक अधिकारी ने जांच रिपोर्ट के बारे में बताया कि समिति की रिपोर्ट विधानसभा के हालिया शीतकालीन सत्र के दौरान पेश की गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here