Delhi के सदर बाजार में मकान में लगी भीषण आग में फंसी 2 बहनों की मौत

0
159
Delhi के सदर बाजार में मकान में लगी भीषण आग में फंसी 2 बहनों की मौत

नई दिल्ली : उत्तरी दिल्ली (Delhi) के व्यस्त सदर बाजार इलाके में एक आवासीय इमारत में आग लग जाने पर दो सगी बहनों की दम घुटने से मौत हो गयी. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. इनमें एक लड़की की उम्र 14 साल और दूसरी की 12 साल है.

अग्निशमन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘हमारे पास रात दो बजकर सात मिनट पर आग लग जाने के बारे में फोन आया. पांच दमकल गाड़ियां भेजी गयीं. आग एक घर में लगी थी. वहां दमकलकर्मियों ने कुछ लोगों को बचाया. हमने पुलिस को भी सूचना दी.’

इसे भी पढ़ें :-बढ़ सकती है TMC नेता महुआ मोइत्रा की मुश्किलें, ED ने दर्ज किया मनी लॉन्ड्रिंग का केस

पुलिस उपायुक्त (उत्तरी) मनोज कुमार मीणा ने बताया कि सदर बाजार थाने के अधिकारियों के पास आग लग जाने के बारे में फोन आया और वे जल्द ही मौके पर पहुंच गये. उन्होंने बताया कि सदर बाजार के चमेलियान रोड पर एक मकान आग की लपटों में घिरा था और चार दमकल गाड़ियों ने आग को काबू में लाया.

उन्होंने बताया कि मकान में धुंआ भरा था तथा बचाव दल गैस मास्क लगाकर काफी मशक्कत के बाद अंदर पहुंच पाये. मीणा ने बताया कि दो लड़कियों- गुलशन (14) और अनाया (12) पहले तल पर बाथरूम में फंसी थी, जिन्हें निकालकर अस्पताल ले जाया गया और वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

इसे भी पढ़ें :-Delhi : अब CM केजरीवाल तिहाड़ जेल में इन 6 लोगों से मिल सकेंगे

अग्निशमन अधिकारियों ने बताया कि स्नानघर में फंसी दोनों लड़कियों को दरवाजा तोड़कर बाहर निकाला गया और अस्पताल ले जाया गया. उन्होंने बताया कि आग बुझा ली गयी है और प्रशीतन का काम चल रहा है. उन्होंने कहा कि एक कमरे में आग लगी थी. पुलिस ने कहा कि अपराध जांच दल को बुला लिया गया है और आगे की कार्यवाही चल रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here