संवाददाता : सुमित जालान
गौरेला पेंड्रा मरवाही :- जिले की गौरेला पुलिस ने रविवार को मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। तस्कर उड़ीसा से गांजे की तस्करी कर के गौरेला पेंड्रा लाते थे और आस पास के इलाकों में सप्लाई करते थे। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दोनों तस्करों को ट्रैक कर के गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली 02 मोटर सायकल मे कुछ युवक उड़ीसा से भारी मात्रा मे मादक पदार्थ गांजा लेकर पेण्ड्रा गौरला आ रहे है। उक्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कारीआम आश्रम के सामने मेनरोड के पास घेराबंदी किये जहां 02 मोटर सायकल मे 04 संदेही आते दिखे जिन्हे रोकने पर दोनो मोटर सायकल के पीछे बैठे व्यक्ति अंधेरे का लाभ लेकर जंगल की ओर भाग निकले। पुलिस ने मौके से दो आरोपी गोपी यादव पिता दयाराम यादव निवासी बचरवार थाना पेण्ड्रा,छोटू विश्वकर्मा निवासी गिरवर थाना गौरेला को मोटर सायकल व गांजा के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 21 किलोग्राम गांजा कीमत दो लाख दस हजार रुपए एवं मोटर सायकल हीरो ग्लैमर कीमत पचास हजार रुपए व मोटर सायकल हीरो पेशन कीमत पचास हजार रुपए कुल जुमला कीमत0तीन लाख दस हजार रुपए को जप्त कर किया है।सम्पूर्ण कार्यवाही मे सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार द्विवेदी, निरीक्षक युवराज तिवारी, पुलिस सहायता केन्द्र खोडरी प्रभारी सहायक उप निरीक्षक अरविंद मिश्रा, सहायक उप निरीक्षक राजेन्द्र सिंह, आरक्षक राजेश शर्मा, चौपाल कश्यप, रवि त्रिपाठी, गिरवर पैकरा, नरेश केवर्त,हर्ष गहिरवार,दिनेश कुमार उद्दे, कुलदीप मिंज की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।