उज्जैन की घटना घोर निंदनीय- तामेश

0
311
उज्जैन की घटना घोर निंदनीय- तामेश

होरी जैसवाल

रायपुर : उज्जैन में महाकाल जी की सवारी पर थूकने जैसा घिनौनी घटना सामने आई है जिसका समूचे देश में विरोध हो रहा है ऐसे में शहर के महाकाल सेना के संस्थापक तामेश कश्यप ने कड़े स्वर में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हमारी महाकाल सेना इस घटिया कृत्य की कड़ी निंदा करतें हैं,

साथ ही ऐसा कुकर्म करने वाले युवकों को कड़ी से कड़ी सज़ा की माँग करते हुए मैं अपने मुस्लिम समुदाय के भाई बहनों से निवेदन करता हूँ कि आप भले ही हमारे देवी देवताओं पर आस्था ना रखो परंतु सम्मान की भावना अवश्य रखो, सनातनी अपने सम्मान से समझौता फिर भी कर सकता है लेकिन धर्म से बिलकुल नहीं। अपने तालीम में सर्व धर्म समभाव का पाठ अवश्य सम्मिलित करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here