spot_img
HomeखेलUltimate Khokho League: पहले सत्र के ड्राफ्ट में 143 खिलाड़ी चुने गए

Ultimate Khokho League: पहले सत्र के ड्राफ्ट में 143 खिलाड़ी चुने गए

पुणे: दक्षिण एशियाई खेलों के पदक विजेता प्रतीक वाईकर और स्टार पोल डाइवर पी शिवरेड्डी समेत 143 खिलाड़ियों को 14 अगस्त से 24 सितंबर तक यहां बालेवाड़ी में होने वाली पहली अल्टीमेट खो खो लीग के लिये छह टीमों में चुना गया है। लीग द्वारा जारी बयान के अनुसार 28 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के 240 खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उनके प्रदर्शन के आधार पर चार वर्गों ए, बी , सी और डी में बांटा गया है ।

ए श्रेणी में 77 खिलाड़ी हैं जिन्हें पांच लाख रूपये मिलेंगे। लीग के सीईओ तेनंिजग नियोगी ने कहा ,‘‘ अब टीमें खिलाड़ियों के शिविर और कोंिचग शिविरों पर काम करेंगी जो एक अगस्त तक चलेगा । हम इस लीग के जरिये खेल की मार्केंिटग करके इसे कामयाब बनाना चाहते हैं ।’’ पहले सत्र में 21 दिन में 34 मैच खेले जायेंगे । नॉकआउट मैच प्लेआफ प्रारूप में होंगे जिसमें क्वालीफायर और एलिमिनेटर खेले जायेंगे ।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img