Union Budget 2023: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश कर रही हैं बजट…

0
294

नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश कर रही हैं. यह मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी पूर्ण बजट है. 2024 लोकसभा चुनाव से पहले के इस बजट को काफी अहम माना जा रहा है. भारत का यह बजट ऐसे समय पर पेश होने जा रहा है, जब दुनिया की बड़ी अर्थव्यवस्थाओं की रफ्तार धीमी हो गई है और संभावित मंदी की ओर जा रही हैं. ऐसे में दुनियाभर की नजर मोदी सरकार के बजट पर है. वहीं, दूसरी ओर संसद में सरकार द्वारा जो आर्थिक सर्वे पेश किया गया, उसमें भी विकास दर 6-6.8% रहने की उम्मीद जताई जा रही है. ऐसे में भारत को दुनिया की सबसे तेजी से उभरती अर्थव्यवस्थाओं में माना जा रहा है.

यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी ने ट्वीट कर कहा, ”आज पेश होगा जनता का जीवन बेहाल करने वाली ‘मोदी सरकार’ का ‘अंतिम बजट’ संसद में पेश, अगले साल ‘अंतरिम बजट’ के साथ सरकार के ‘ताबूत’ में ठुकेगी ‘अंतिम कील’ और होगी धूमधाम से विदाई..” कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे संसद भवन पहुंच गए हैं. उन्होंने कहा कि बजट पेश होने के बाद ही हम प्रतिक्रिया दे सकते हैं. उन्होंने कहा कि एक बार बजट पेश हो जाए, उसके बाद ही हमारी पार्टी के लोग इसपर अपनी प्रतिक्रिया देंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here