केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण ने भगवान वेंकटेश्वर मंदिर में पूजा की

0
222
केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण ने भगवान वेंकटेश्वर मंदिर में पूजा की

नई दिल्ली : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण गुरुवार को आंध्र प्रदेश पहुंचीं। उन्होंने तिरुमला में स्थित भगवान वेंकटेश्वर मंदिर में पूर्जा-अर्चना की। वित्त मंत्री सीतारमण अपने परिवार के साथ यहां पहुंची हैं। बुधवार की रात यहां आगमन से पहले केंद्रीय मंत्री ने देवी पद्मावती और यहां से 70 किलोमीटर दूर कनिपक्कम में स्थित भगवान श्री वरसिद्धि विनायक स्वामी मंदिर में पूजा अर्चना की।

छत्तीसगढ़ में अब 1314.7 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

मंदिर के एक अधिकारी ने बताया कि पहाड़ी पर रात में ठहरने के बाद केंद्रीय मंत्री आज सुबह भगवान वेंकटेश्वर मंदिर पहुंची। उन्होंने वहां पूजा अर्चना की। यहां आने पर टीटीडी चेयरमैन वाई वी सुब्बा रेड्डी एवं टीटीडी के अतिरिक्त कार्यकारी अधिकारी एवी धर्मा रेड्डी ने उनका स्वागत किया।

राजनीतिक प्रतिशोध का शिकार हुए सौरभ, आईसीसी में जाते तो देश का गौरव और बढ़ता : ममता बनर्जी

केंद्रीय मंत्री शुक्रवार को श्री वायुलिंगेश्वर स्वामी के रूप में प्रसिद्ध भगवान शिव के प्राचीन मंदिर में पूजा करेंगी, जो यहां से करीब 40 किलोमीटर दूर स्थित है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here