रायपुर, 27 जुलाई 2024 : केन्द्रीय राज्य मंत्री महिला एवं बाल विकास सावित्री ठाकुर छत्तीसगढ़ राज्य के दो दिवसीय प्रवास के सिलसिले में आज संध्या रायपुर आगमन हुआ। स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर केन्द्रीय राज्य मंत्री ठाकुर का महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने स्वागत किया।
गौरतलब है कि केन्द्रीय राज्य मंत्री महिला एवं बाल विकास सावित्री ठाकुर 27 रायपुर में विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक लेकर विभागीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा करेंगी। केन्द्रीय राज्य मंत्री 28 जुलाई को सरगुजा में आंगनबाड़ी, सखी वन स्टॉप सेन्टर का मुआयना एवं अन्य कार्यक्रमों में शामिल होंगी।