अनोखा विरोध प्रदर्शन: गांव भवंरखोह के युवाओं ने कीचड़ से भरी सड़क पर ही कर दी धान की रोपाई…

0
252
अनोखा विरोध प्रदर्शन: गांव भवंरखोह के युवाओं ने कीचड़ से भरी सड़क पर ही कर दी धान की रोपाई...
अनोखा विरोध प्रदर्शन: गांव भवंरखोह के युवाओं ने कीचड़ से भरी सड़क पर ही कर दी धान की रोपाई...

सूरजपुर: जिले के ओड़गी विकास खंड अन्तर्गत गांव भवंरखोह में कीचड़ भरी सड़क से परेशान युवाओं ने अनोखा विरोध प्रदर्शन किया। गांव के मुख्य रास्ते से लेकर पंडोपारा (झगराहीपारा) तक गुस्साए युवाओं ने कीचड़ भरी सड़क पर ही धान की रोपाई कर अपना गुस्सा जाहिर किया।

युवाओं का कहना है कि उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है। ऐसे में मजबूरन उन्हें कीचड़ भरी सड़क पर धान की रोपाई कर अपना गुस्सा जाहिर करना पड़ रहा है। स्थानीय युवाओं ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वह सड़कों पर उतरकर लगाकर विरोध प्रदर्शन करेंगे. इस मौके पर भाजयुमो मीडिया प्रभारी ओड़गी प्रियंशु यादव, सोनसाय, अकलसाय, नंदलाल व युवाबंधु उपस्थित रहे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here