spot_img
HomeBreakingUP by-election 2024 : उपचुनाव से पहले पोस्टर वॉर, BJP पर साधा...

UP by-election 2024 : उपचुनाव से पहले पोस्टर वॉर, BJP पर साधा निशाना

UP by-election 2024 : उत्तर प्रदेश (UP) में 9 विधानसभा सीटों पर होने वाले उप-चुनाव से पहले राजनीतिक दलों में पोस्टर वॉर चल रहा है. पोस्टरों पर नारे लिखकर पार्टियां एक दूसरे पर हमलावर हैं. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के ‘बटेंगे तो कटेंगे’ और सपा के ‘जुड़ेंगे तो जीतेंगे’ नारे के बीच अखिलेश यादव की पार्टी से एक नेता ने अलग नारा दिया है.पार्टी के नेता ने अखिलेश यादव की बड़ी सी तस्वीर के साथ सपा कार्यालय के बाहर एक पोस्टर लगाया है. इस पर लिखा गया है ‘मठाधीश बांटेंगे और काटेंगे, पीडीए जोड़ेगी और जीतेगी.’

पोस्टर लगाएं जाने के बाद से सूबे की राजनीति में हलचल तेज हो गई है. पोस्टर लगाने वाले सपना नेता अमित चौबे ने बताया कि सपा विचारों की पार्टी है. हम दलितों पिछड़ों शोषितों और वंचितों की पार्टी है. लेकिन यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ‘बटेंगे तो कटेंगे’ जैसे नारे दे रहे हैं.

इसे भी पढ़ें :-Jammu & Kashmir : श्रीनगर में CRPF बंकर पर ग्रेनेड अटैक, 12 नागरिक घायल

अमित चौबे ने बताया कि सीएम योगी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में भी इस तरह के बयान दिए थे. उन्होंने कहा कि देश के सबसे बड़ा राज्य के मुख्यमंत्री होने के बावजूद वह विकास की बात नहीं करते. न तो वह महिला सुरक्षा और न ही कानून व्यवस्था की बात नहीं करते हैं. वह सिर्फ बांटने और कांटने का नारा देते हैं.

सपा नेता ने कहा, मुख्‍यमंत्री ने जो भी कहा है वह बहुत ही निंदनीय है. वहीं, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सभी वर्गों के लिए काम किया है. सपा विकास की बात करती है और सूबे के मुख्यमंत्री विनाश की बात करते हैं, उनकी रुचि विनाश में है. अखिलेश यादव पीडीए को लेकर चल रहे हैं, इसमें सभी वर्गों की बात की जा रही है.

इसे भी पढ़ें :-सांसद पप्पू यादव ने दिया गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की धमकी पर जवाब…. सलमान को मारों या किसी और को मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता….

बता दें कि यूपी उप-चुनाव को देखते हुए राजनीतिक दल अपना-अपना नारा दे रहे हैं. भाजपा ने ‘बटेंगे तो कटेंगे’ और सपा ने ‘जुड़ेंगे तो जीतेंगे’ का नारा दिया. वहीं मायावती ने भी एक नारा निकाला. उन्होंने नारा दिया और कहा ‘बसपा से जुड़ेंगे तो आगे बढ़ेंगे और सुरक्षित भी रहेंगे.’ मालूम हो कि यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर उप-चुनाव होने हैं. इसके लिए 13 नवंबर को वोटिंग होगी और 23 नवंबर को परिणाम घोषित किए जाएंगे.

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img