spot_img
Homeबड़ी खबरआपसी विवाद को लेकर दम्पति ने की आत्महत्या...

आपसी विवाद को लेकर दम्पति ने की आत्महत्या…

गोंडा: गोंडा जिले के खोंडारे क्षेत्र में आपसी विवाद के लेकर एक दम्­पति ने कथित रूप से आत्महत्या कर ली। मनकापुर के पुलिस क्षेत्राधिकारी संजय तलवार ने बुधवार को बताया कि जिले के खोंडारे थाना क्षेत्र में स्थित मकोइया इलाके के निवासी चंद्रभान ंिसह ने आज सुबह स्थानीय पुलिस को सूचना दी कि उसके पौत्र संजीव ंिसह (45) और पौत्रवधु वंदना ंिसह (42) ने आत्­महत्­या कर ली है।

संजीव का शव कमरे की छत पर पंखे से बंधे फांसी के फंदे पर लटका पाया गया, जबकि वंदना का शव फर्श पर मिला। उन्­होंने बताया कि चंद्रभान का कहना है कि संजीव और वंदना मंगलवार रात खाना खाकर घर की दूसरी मंजिल पर बने अपने कमरे में चले गये थे। रात में दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ, जिसके बाद दोनों ने आत्­महत्­या कर ली।

तलवार ने बताया कि वंदना जिले के बभनान स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में कर्मचारी थी। परिजन का कहना है कि संजीव शराब का आदी था। उन्होंने बताया कि सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा करवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img