UP mob lynching : दलित परिवार को घर में बंद कर रखा है, मुझसे न मिलने के लिए उन्हें धमकाया गया-राहुल

0
71
UP mob lynching : दलित परिवार को घर में बंद कर रखा है, मुझसे न मिलने के लिए उन्हें धमकाया गया-राहुल

लखनऊ : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रायबरेली मॉब लिंचिंग में मारे गए दलित हरिओम वाल्मीकि के परिवार से शुक्रवार को फतेहपुर में मुलाकात की। उन्होंने 25 मिनट तक माता-पिता, भाई और बहन से बातचीत की। बाहर निकलने पर उन्होंने कहा- परिवार को घर में बंद कर रखा है, इन्हें डराया जा रहा है।

ख़बरों के अनुसार, उन्होंने कहा, ‘आज सुबह सरकार ने परिवार को मुझसे न मिलने की धमकी दी। जबरन वीडियो बनवाया। इसकी जानकारी परिवार ने मुझे दी। परिवार मुझसे मिले या न मिले, यह जरूरी नहीं है, बल्कि जरूरी यह है कि जो अपराधी हैं, उनके खिलाफ एक्शन हो।’

दरअसल, राहुल के पहुंचने से करीब एक घंटे पहले हरिओम के भाई शिवम वाल्मीकि ने परिवार के साथ वीडियो जारी किया था। उन्होंने कहा था- राहुल गांधी राजनीति करने न आएं। हम सरकार से संतुष्ट हैं।

इसे भी पढ़ें :-कवर्धा : नर्सिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन की ऑनलाईन तिथि तीन दिन बढ़ी

2 अक्टूबर को फतेहपुर के हरिओम वाल्मीकि की रायबरेली में चोरी के शक में पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। 4 अक्टूबर को एक और वीडियो सामने आया। जिसमें मार खाते हुए युवक राहुल गांधी का नाम लेता है। इस पर भीड़ में से एक शख्स कहता है- यहां सब ‘बाबा’ वाले हैं।

राहुल गांधी शुक्रवार सुबह साढ़े 8 बजे दिल्ली से कानपुर एयरपोर्ट पहुंचे। वहां से उन्होंने सड़क मार्ग से फतेहपुर आए। मुलाकात के दौरान राहुल कुर्सी पर बैठकर परिवार से बात कर रहे थे, तभी हरिओम की मां फफक पड़ीं। राहुल ने उन्हें मदद का भरोसा दिया।

वहीं, हरिओम की बहन राहुल को देखकर रोने लगी। इसके बाद राहुल ने उन्हें गले लगाकर सांत्वना दी। राहुल ने पिता से हालचाल पूछा, तो वे भावुक हो गए और हाथ जोड़कर रोने लगे। राहुल ने उनके हाथ पकड़कर उन्हें दिलासा दी। फिर उन्हें भी गले लगा लिया।

इसे भी पढ़ें :-रायगढ़ के चार होटलों में दबिश : खाद्य पदार्थों के लिए गए नमूने

राहुल गाँधी बोले- हम न्याय के लिए लड़ते रहेंगे
राहुल गाँधी ने कहा, ‘मैं मुख्यमंत्री से कहना चाहता हूं, इन्हें न्याय दीजिए, इनका सम्मान कीजिए। जो अपराधी हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई कीजिए और उनकी रक्षा करने का प्रयास मत कीजिए। मैंने आज यहां आकर इनसे बातचीत की, इनका दर्द और दुख सुना।

कांग्रेस पार्टी और मेरा प्रयास है कि हम जो मदद कर सकते हैं, हम करेंगे। देश में जहां भी दलितों के खिलाफ अत्याचार होगा, कांग्रेस वहां मौजूद रहेगी। हम हर संभव मदद प्रदान करेंगे और न्याय के लिए लड़ेंगे।’

इसे भी पढ़ें :-प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के छत्तीसगढ़ प्रवास को लेकर तैयारियां शुरू

इससे पहले, सरकार ने हरिओम की बहन कुसुम को संविदा पर नर्स की नौकरी का ऑफर लेटर दिया। उन्हें फतेहपुर मेडिकल कॉलेज में संविदा पर स्टाफ नर्स के पद पर नियुक्त किया गया है। बहन ने कहा- मुझे जॉइनिंग लेटर मिल गया है। मैं बहुत खुश हूं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here