UP News : सरयू एक्सप्रेस में लेडी कांस्टेबल पर हमला करने वाला आरोपी पुलिस एनकाउंटर में ढेर

0
213
UP News : सरयू एक्सप्रेस में लेडी कांस्टेबल पर हमला करने वाला आरोपी पुलिस एनकाउंटर में ढेर

UP News : सरयू एक्सप्रेस ट्रेन में महिला मुख्य आरक्षी पर हमले के मामले में पुलिस ने एक अपराधी अनीस को मुठभेड़ में ढेर कर दिया। एसटीएफ (ATF) और अयोध्या पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन के दौरान एनकाउंटर में अपराधी नसीम ढेर हुआ है। उसके दो अन्य साथी भी घायल हुए हैं। मुठभेड़ में एसओ पुराकलंदर रतन शर्मा व दो अन्य सिपाही के भी घायल होने की सूचना है। क्षेत्र के थाना पूराकलंदर के छतरिवा पारा कैल मार्ग पर मुठभेड़ हुई है। इसी मामले में थाना इनायत नगर से दो अन्य आरोपियों को भी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया है।

इसे भी पढ़ें :-क्योरबे का छत्तीसगढ़ में मजबूती से विस्तार, ग्रामीण स्वास्थ्य देखभाल में एक मार्गदर्शी क्रांतिकारी पहल…

सावन मेले के दौरान सरयू एक्सप्रेस ट्रेन में महिला मुख्य आरक्षी पर हमला हुआ था। महिला को गंभीर हालत में लखनऊ ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था जहां उसका इलाज चल रहा है। घटना के खुलासे के लिए एसटीएफ व जीआरपी को लगाया गया था। घटना 30 अगस्त को हुई थी। इस मामले में कोर्ट ने भी संज्ञान लिया था और आधी रात को कोर्ट खोलकर सुनवाई की गई थी।

इसे भी पढ़ें :-Chandrayaan-3: ISRO विक्रम लैंडर और प्रज्ञान रोवर को जगाने का प्रयास करेगा…

मिली जानकारी के अनुसार मुठभेड़ में मारा गया अनीस महिला कांस्टेबल से छेड़खानी करने लगा था। महिला ने बदमाश को पटक दिया तो तीनों बदमाशों ने महिला पर जानलेवा हमला कर दिया। ट्रेन की खिड़की से सिर लड़ाकर महिला को घायल कर दिया था। अयोध्या से पहले ट्रेन धीमी हुई थी तो तीनों बदमाश फरार हो गए थे। यूपी एसटीएफ और अयोध्या पुलिस ने महिला कांस्टेबल पर जानलेवा हमला करने वाले एक बदमाश को मार गिराया है। मारे गए बदमाश अनीस के दो अन्य साथी आजाद और विशंभर दयाल उर्फ लल्लू घायल है।

इसे भी पढ़ें :-UP में BBD यूनिवर्सिटी की छात्रा की गोली मारकर हत्या, पिता ने दोस्त पर हत्या का आरोप लगाया

स्पेशल डीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने कहा, सरयू एक्सप्रेस में महिला कांस्टेबल पर हमला करने वाला मुख्य आरोपी अयोध्या के पूरा कलंदर में पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया। उसके दो अन्य साथियों को मुठभेड़ के बाद इनायत नगर से गिरफ्तार किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here