spot_img
HomeBreakingUP News : दुष्कर्म के बाद हत्या कर युवती के शव को...

UP News : दुष्कर्म के बाद हत्या कर युवती के शव को जलाया

UP News : गुमला जिला अंतर्गत भरनो प्रखंड के वनटोली आश्रम से सटे चट्टी रोड पर मठ पहाड़ के समीप एक अर्द्धनिर्मित घर से पुलिस ने एक युवती का जला हुआ शव बरामद किया है. पुलिस के मुताबिक युवती के साथ दुष्कर्म के बाद पत्थर से कूचकर हत्या कर दी गयी है. इसके बाद शव की पहचान मिटाने के लिए आग लगा दिया. शव का अधिकांश हिस्सा जल गया है. पुलिस ने जिस घर से शव बरामद की है. वह भरनो, भंडरा और नरकोपी थाना के सीमावर्ती पर स्थित है.

तीन थाना का बॉर्डर होने के कारण घटनास्थल किस थाना में पड़ता हे. इसे लेकर तीनों थाना की पुलिस असमंजस में थी. अंत में कई लोगों से पूछताछ के बाद घटना स्थल नरकोपी थाना के अंतर्गत आया. इसके बाद नरकोपी थाना की पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दी. शव की पहचान नहीं हुई है. घटनास्थल सुनसान जगह पर है. इसलिए घटना कब घटी है. इसका पता नहीं चला है. पुलिस शव बरामद करने के बाद अनुसंधान में जुट गयी है.

UP News :

अर्द्धनिर्मित घर से युवती का जला हुआ शव मिलने के बाद घटनास्थल पर भरनो, भंडरा और नरकोपी तीनों थाना की पुलिस पहुंची. घटनास्थल में बेड़ो डीएसपी रजत मानिक बाखला, सर्किल इंस्पेक्टर नवल किशोर प्रसाद, नरकोपी थानेदार विजय मंडल, भरनो थानेदार कृष्ण कुमार तिवारी एवं भंडरा पुलिस पहुंची. फिर नरकोपी पुलिस शव को कब्जे में लेकर चली गयी. शव की शिनाख्त नहीं हुई है.

युवती की उम्र करीब 20 वर्ष बतायी जा रही है. पुलिस के अनुसार, युवती का दुष्कर्म के बाद जलाकर मार दिया गया है. सिर एवं चेहरे को पत्थर से कुचल दिया गया है. घटनास्थल में पेट्रोल की शीशी और शराब की बोतल भी पायी गयी है. अपराधियों ने पहचान छुपाने के लिए युवती को बेरहमी से जलाकर मार दिया है.

UP News :

कुछ युवक चट्टी रोड मठ पहाड़ के समीप से गुजर रहे थे. तभी पेशाब लगा तो वे रूक गये. अर्द्धनिर्मित घर के समीप खड़े होकर पेशाब करने के दौरान दुर्गंध आने पर घर के अंदर झांका] तो शव देखकर युवक भागने लगे. शव होने की सूचना युवकों ने एक पत्रकार को दी. पत्रकार ने भरनो पुलिस को दी. भरनो थानेदार सबसे पहले घटनास्थल पहुंचे तो शव देखा. इसके बाद भंडरा एवं नरकोपी थाना को सूचना दी गयी.

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img