UP News : जमीन विवाद में हत्या…दादी और सौतेले चाचा को दौड़ा-दौड़ाकर मारी गोली

0
201
UP News : जमीन विवाद में हत्या...दादी और सौतेले चाचा की हत्या

UP News : उत्तर प्रदेश से जमींन विवाद में दो लोगों की हत्या का मामला प्रकाश में आया है दरअसल यूपी के इटावा जिले में भरथना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम ढुलबजा निवासी रामपूती अपने बेटों अमित और शिवकुमार के साथ शनिवार खेतों पर गई थी। इस बीच लगभग सुबह 11:30 बजे प्रपोत्र सत्यवीर कार से कुछ असलहाधारी लोगों को लेकर खेतों पर पहुंच गया।

इसे भी पढ़ें :-CG Assembly Election-2023 : दूरदर्शन एवं आकाशवाणी पर मान्यता प्राप्त दलों को निःशुल्क प्रसारण के लिए मिलेगा समय

उसने कार से उतरते ही मां और भाइयों को गाली गलौज करते हुए हवाई फायरिंग शुरू कर दी। यह देख दोनों सौतेले भाई जान बचाकर भागने लगे। सत्यवीर को उसकी मां ने रोकने की कोशिश की, तो उसने दादी के पेट में गोली मार दी। वहीं, हमलावरों ने चाचा को दौड़ाकर 100 मीटर दूरी पर जाकर सिर में गोली मार दी।

शिवकुमार जान बचाकर भाग गया। लौटकर आए सत्यवीर ने दादी को तड़पता देख, पास में पड़े फावड़े से काटकर हत्या कर दी। सूचना पर डीएम अवनीश कुमार, एसएसपी संजय कुमार वर्मा,एसपी देहात सत्यापल सिंह और सीओ विवेक जावला कई थानों के फोर्स के साथ मौके पर पहुं गए हैं।

इसे भी पढ़ें :-CM Bhupesh Baghel: हम छत्तीसगढ़ को बचाने के लिए तैयार है और भाजपा बेचने के लिए…

वहीँ, प्राप्त जानकारी के अनुसार, मौके पर डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम भी पड़ताल में जुटी है। परिजनों की ओर से तहरीर दे दी गई है। बताया जा रहा है कि जमीनीं विवाद में नृशंस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल साक्ष्य एकत्रित किए हैं। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here