UP NEWS : उत्तर प्रदेश के अयोध्या से सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है दरअसल अयोध्या में दो युवक बाइक पर पॉलीथिन में एक युवक के शव को बांधकर ठिकाने लगाने जा रहे थे। मगर, ब्रेकर पर बाइक उछली और फिसलकर गिर गई। पॉलीथिन बाइक से नीचे गिर गई। मौके पर मौजूद ग्रामीण दोनों को बचाने के लिए दौड़े।
इसे भी पढ़ें :-UP में आफत वाली बारिश : पिछले 24 घंटे में 19 की मौत
वहीँ जब ग्रामीणों ने दोनों युवकों को उठाना चाहा, लेकिन इसी बीच शव का हाथ पॉलीथिन से बाहर निकला देख डर गए। इसके बाद उन्होंने आसपास के लोगों को शोर मचाकर बुला लिया। तभी बाइक सवार दोनों युवक गाड़ी और शव छोड़कर भाग गए। यह पूरा मामला खंडासा थाना क्षेत्र के आजादनगर घटौली चौराहे का है।
इसे भी पढ़ें :-Chhattisgarh: पुलिस ने 127 किलो अवैध चांदी के साथ 4 आरोपी को दबोचा, जब्त चांदी की कीमत 90 लाख…
जब ग्रामीणों ने पॉलीथिन खोली, तो बिस्तर में लपेटा 35 साल के युवक का शव मिला। सूचना पर मिल्कीपुर सर्किल की पुलिस पहुंची। शव की पहचान रुदौली कोतवाली के परसौली गांव निवासी शाकिब के रूप में हुई है। बाइक मृतक शाकिब के ही नाम ही रजिस्टर्ड है। शाकिब झाड़-फूंक का काम करता था। उसके 3 भाइयों की पहले ही मौत हो चुकी है, जबकि पत्नी कुछ समय पहले से गायब है।
इसे भी पढ़ें :-Raipur : संस्कृत बने जन-जन की भाषा – उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल चित्रलेखा साहू
वहीँ, इस घटना की सूचना मिलने के बाद SP ग्रामीण अतुल कुमार सोनकर भी घटनास्थल पर पहुंचे। मृतक के सिर पर हमले के निशान हैं। डेडबॉडी ले जा रही सुपर स्प्लेंडर बाइक का नंबर UP41 AY3546 है। बाइक का रजिस्ट्रेशन बाराबंकी के मोहम्मद शाकिब के नाम है। यही नहीं, डेडबॉडी भी शाकिब की ही है। यानी दोनों युवक हत्या कर उसी की बाइक से शव ले जा रहे थे। शाकिब के बारे में पुलिस जानकारी जुटा रही है।
इसे भी पढ़ें :-MP News : रतलाम में पूर्व गृहमंत्री के भतीजे के ज्वेलरी शॉप को
एसपी राजकरन नय्यर ने बताया कि परिवार से अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। प्रथमदृष्टया मामला हत्या का लग रहा है। दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। जल्द खुलासा होगा।