शाहजहांपुर (UP News) : उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में आपसी झगड़े के बाद पत्नी ने अपने पति की हत्या करके शव को घर में ही गड्ढा खोदकर दबा दिया. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. हालांकि, आरोपी महिला ने पुलिस पूछताछ में दावा किया है कि उसके पति ने आत्महत्या कर ली थी और उसने डर के चलते शव को गड्ढा खोदकर दबा दिया.
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजीव बाजपेई ने गुरुवार को दर्ज कराई गई रिपोर्ट के हवाले से बताया कि थाना गढ़िया रंगीन अंतर्गत खमरिया गांव में रहने वाले गोविंद (30) का अपनी पत्नी शिल्पी से सात अगस्त को झगड़ा हो गया था, जिसके बाद पत्नी ने गोविंद की हत्या कर दी और उसके शव को घर में ही गड्ढा खोदकर दबा दिया. जब घर से बदबू आई तो मोहल्ले वालों ने मृतक की मां को सूचना दी जो नासिक में अपने बेटे के साथ रहती हैं.
यह भी पढ़ें :-Ambikapur : कृषि एवं संवर्गी विभागों की समीक्षा बैठक सम्पन्न
अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल से शव को अपने कब्जे में ले लिया है. उन्होंने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में शिल्पी ने पुलिस को बताया कि गोविंद शराब पीता था और आए दिन दोनों में झगड़ा होता रहता था.
बाजपेई ने कहा कि रविवार को पति-पत्नी में झगड़ा हुआ, जिसके बाद पत्नी छत पर सोने चली गई तथा पति नीचे सो गया. उन्होंने कहा कि आरोपी ने पूछताछ में दावा किया कि रात में गोविंद ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, जिसके बाद वह काफी डर गई और उसने घर में गड्ढा खोदकर शव को दबा दिया. बाजपेई ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है.